नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आज से बैंकिंग से लेकर डाक सेवा से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है। भारतीय डाक द्वारा स्पीड पोस्ट के साथ वेल्यू एडेड सर्विस शुरू की जा रही है, जिसके तहत वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रति बुकिंग पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं में भी बदलाव किए गए हैं, जो आज से लागू होंगे। पंजाब नेशनल, यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने सेवाओं और उनके शुल्कों में परिवर्तन किया है। अतिरिक्त शुल्क के साथ मिलेगी सुरक्षित डाक सेवा: अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजे जाने वाला पत्र या सामान किसी एक निश्चित व्यक्ति को मिली। इसके लिए आज से यह सुविधा डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। स्पीड पोस्ट करते वक्त आपको संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर ...