पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय डाक एवं आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की पलामू प्रमंडल स्तरीय पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन में समस्याओं पर विमर्श करते हुए नए सत्र के लिए अधिकारियों का चयन किया गया। अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और उमाशंकर शर्मा भट्ट को सचिव चयन किया गया है। मेदिनीनगर स्थित डालटनगंज प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित सम्मेलन में भारत सरकार के वित्त विधेयक के साथ आठवां वेतन आयोग में पेंशनर्स को नहीं शामिल करने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया। विधेयक को वापस नहीं लिए जाने पर विरोध नहीं करने का निर्णय लिया गया। डाक एवं आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के नए सत्र के लिए गठित कमेटी में उपाध्यक्ष वीएन पांडेय, रामलखन सिंह, रामनरेश राम, कृपाल उरांव व ईश्वरी पांडेय को उपाध्यक्ष बनाया गया है। शिव कुमार साह, अखिलेश सिंह, श्यामब...