प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रधान डाकघर के परिसर में सोमवार को नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कैंप लगाकर उपभोक्ताओं और डाक कर्मियों की आंखों एवं दांतों की नि:शुल्क जांच की गई। आधार संशोधन कराने आए उपभोक्ताओं ने भी अपनी आंखों और दांतों की जांच कराई। डाक विभाग के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि डाक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह कैंप आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...