मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर डाक प्रमंडल (मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई) की ओर से रविवार को शगुन गार्डन के सभागार में दो प्रधान डाकघर एवं 37 उप डाकघरों के प्रधान डाकपाल, उप डाकपाल, डाक सहायक एवं डाकिया की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने की। डाक अधीक्षक ने मुंगेर प्रमंडल के डाक व्यवसाय एवं सेवाओं की समीक्षा कर कर्मचारियों को डाक सेवा में गुणात्मक सुधार लाने के टिप्स दिए। उन्होंने डाक विभाग में हाल ही में लांन्च हुए नए सॉफ्टवेयर से आए बदलावों से कर्मचारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नई तकनीक से विभाग के कार्य संचालन में गुणात्मक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से नेटवर्क की समस्या में कमी आई है। साथ ही सेवा प्रदान करने के समय में भी कमी आई है। डाक अधीक्ष...