अलीगढ़, जून 3 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता डाक विभाग ने ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने और सेवाओं को उत्तरोत्तर ग्राहकोन्मुख बनाने के उद्देश्य से डाक सेवा समाधान दिवस की शुरुआत की है। डाक विभाग द्वारा शुक्रवार को डाक अदालत का आयोजन कर ग्राहकों की समस्या को सुना जाएगा। डाक विभाग के जनसंपर्क समन्वयक एसके खन्ना ने बताया कि डाक विभाग प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को डाक अदालत का आयोजन करता है। इस बार भी डाक सेवा समाधान दिवस का आयोजन प्रधान डाकघर में छह जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान डाक सेवाओं से जुड़े ग्राहकों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। डाक सेवा समाधान दिवस में शिकायतकर्ता की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। डाक सेवा समाधान दिवस पर समा...