एटा, दिसम्बर 27 -- मेडिकल कालेज में मरीजों के अल्ट्रासाउंड जांच अब वर्ष 2026 में ही हो सकेगी। जांच करने वाले रेडियोलॉजिस्ट डा.राजीव मोदी के अवकाश पर रहने के कारण 31 जनवरी तक जांच नहीं हो सकेगी। इस आशय का नोटिस अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष के गेट पर चस्पा कर दिया गया है। शनिवार को जांच कराने आये मरीज चस्पा नोटिस को पढ़कर वापस हो गए। शनिवार को डाक बगलिया स्थित मेडिकल कालेज चिकित्सा विंग के प्रथम फ्लोर पर अल्ट्रासाउंड जांच होती है। जहां पर शनिवार को जांच कराने पहुंचे मरीज कक्ष के गेट पर लगे नोटिस को पढ़कर वापस लौट गये। जांच कक्ष के गेट पर नोटिस चस्पा है कि रेडियोलॉजिस्ट डा.राजीव मोदी के 26 से 31 दिसंबर तक अवकाश पर रहने के कारण अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो सकेगी। अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीज एक जनवरी को आए। इस नोटिस को पढ़कर सुबह से दोपहर तक करीब 30 ...