चंदौली, जुलाई 26 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में अवैध ढंग से नर्सिंग होम और जांच घरों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नकेल नहीं कस पा रहा है। हाल यह है कि विभागीय चेतावनी के बाद भी जिले में धड़ल्ले से अवैध हास्पिटल संचालित हो रहे हैं। शुक्रवार को चकिया में अवैध अस्पताल संचालित होते पाया गया। शिकायत पर पहुंचे चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विकास सिन्हा ने दोनों अस्पतालों को सील कर दिया। स्वास्थ्य टीम की कार्रवाई से संचालित निजी अस्पताल और पैथॉलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि चकिया नगर के दो अलग-अलग वार्डों में अवैध तरीके से दो निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इसकी सूचना पर टीम के साथ चिकित्सा प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिन्हा ने बताया नग...