बिजनौर, अप्रैल 26 -- हाईस्कूल की जिला टॉपर यशी डाक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। यशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है। राजेश्वरी मॉर्डन पब्लिक इंटर कालेज कशमीरी की छात्रा यशी ने बताया कि उसने अपने परिवार की स्थिति को देखा है और वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। स्कूल समय को मिलाकर करीब 15 घंटे पढ़ाई करती है। यशी के पास मोबाइल भी नहीं है। पूरे परिवार में एक ही मोबाइल है। जो पिता के पास रहता है। यशी फिल्मे न बराबर देखती है, यही कारण है कि पूछने पर पांच फिल्मों के नाम यशी नहीं बता सकी। यशी ने बताया कि टीवी भी न के बराबर देखती हैं और बिना ट्यूशन के ही स्कूल की पढ़ाई और सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम पाया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने कॉलेज के शिक्षकों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...