देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के मेहड़ा पुरवा कर्ना नाले के समीप डाक्टर पर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही सीसी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। शहर के कैलाशपुरी लेन नंबर तीन सीसी रोड के रहने वाले डा.विजय कुमार मणि बलटिकरा चौराहे पर मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। गुरुवार की रात वह अपने कम्पाउंडर के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वह मेहड़ा पुरवा के कुर्ना नाले के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गए। उनका उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ज...