देवरिया, फरवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता: बैतालपुर पीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। एसपी के आदेश पर केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर के हनुमान मंदिर चौराहा की रहने वाली डा.अमृता गुप्ता बैतालपुर पीएचसी में मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात हैं। उनका आरोप है कि 28 नवंबर 2023 को डा.मयंक गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 11 रामा मार्ग पिपराइच थाना पिपराइच गोरखपुर के साथ शादी हुई। जब से वह ससुराल गई, तभी से ससुराल पक्ष के लोग उन्हें दहेज में 50 लाख रुपये नकद व अन्य सामान के लिए प्रताड़ित करने लगे। 12 जनवरी 2025 को ससुरालियों ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने एसपी ...