शामली, जून 30 -- जिला स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। जिला अस्पताल में जहां नेत्र विभाग में बिन चिकित्सक के ऑपरेशन बंद है। इसके अलावा 16 प्राथमिक सामुदायिक केंद्र बिन चिकित्सकों के ही चल रही है। इनमें फार्मेस्टिट एवं एएनएम चला रही है। 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में से केवल 6 पर ही चिकित्सकों की तैनाती है। बाकी 16 पीएचसी पर चिकित्सकों के स्थान पर फार्मासिस्ट या एएनएम काम कर रही है। वही जिला अस्पताल में 34 पदों में से कुल 13 पदों पर चिकित्सक तैनात है। शेष 21 पद खाली पडे है। इससे भी बडी बात यह है कि पूरे जिले में केवल एक ही महिला चिकित्सक की शासन से तैनाती की गई है। जिले में शासकीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है। जिससे जिले के ग्रामीणआंचल सहित दूर क्षेत्रों में रहने वाले गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को शासन की स्वास्थ्य...