गया, जुलाई 25 -- शेरघाटी में रिटायर्ड हेल्थ डायरेक्टर डॉ. तपेशर प्रसाद को लक्ष्य कर की गई गोलीबारी के सिलसिले में पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर के पुत्र डॉ. शशिरंजन के कंपाउंडर रघुनंदन कुमार और केमिस्ट राजू पाठक की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने में डिटेन किया है। दोनों से गोलीबारी की घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। गोलीबारी की घटना में जख्मी हुए डा.तपेशर प्रसाद और उनके पुत्र डॉ. शशिरंजन के बीच संपत्ति विवाद भी चल रहा है। दोनों के बीच छह वर्षों से चल रहे विवाद में 7 अदद मुकदमे पहले से दर्ज हैं। गोलीबारी की यह घटना शहर के घाघर रोड पर 19 जुलाई की सुबह हुई थी। रंगदारी डिमांड और गुंडागर्दी के साथ पिता-पुत्र के बीच विवाद में भी पुलिस गोलीकांड का सूत्र तलाश रही है। इस हादसे में घायल हुए डॉ. तपेशर को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। उनके जबड़े में गोली लग...