मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की रात सभी प्रकार की प्राण रक्षक दवा नहीं रहने और मरीज के प्रवाह से परेशान ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने विरोध का स्वर बुलंद किया। इमरजेंसी डयूटी पर मौजूद डा. रजनीश ने अस्पताल के लिए बने डाक्टर्स के व्हाट्सएप में "नो मेडिसीन नो वर्क" का कैप्शन लिख दिया। डाक्टर द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर कैप्शन लिखते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधक मो.तौसिफ हसनैन रात 11.45 बजे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। तत्पश्चात स्टोर रूम खुलवा कर इमरजेंसी वार्ड के लिए जरूरी सभी तरह की प्राण रक्षक दवा की आपूर्ति सुनिश्चित कराई। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो सका। बता दें कि इमरजेंसी वार्ड की इंचार्ज नर्स इसी माह की 30 तारीख को रिटायर्ड हो चुकी हैं। सेवानिवृत इंचार्ज नर्स के द्वारा ही...