कन्नौज, दिसम्बर 19 -- कन्नौज। डाक्टर के पर्चे के बिना दवा देने से इन्कार करने पर दबंगो ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा किया। स्टोर संचालक का आरोप है कि,इन लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के मकरन्दनगर रोड मोहल्ला हरदेवगंज में यशवर्घन त्रिपाठी का मेडिकल स्टोर का है। मेडिकल स्टोर संचालक यशवर्घन त्रिपाठी पुत्र गोविन्द त्रिपाठी निवासी मोहल्ला होली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे मोहल्ला रानीचाह निवासी गांधी उसके मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। आरोप लगाया कि उसने वह दवा मांगी जो डाक्टर के पर्चे के बिना नहीं दी जा सकती है। उसने पर्चे के बिना दवा देने से इनकार कर दिया। इस बात पर वह गालीगलौज करने लगा। ...