मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल से चिकित्सा पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर विकलांगता प्रमाण पत्र बना कर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी सिंघेश्वर टोला निवासी प्रणव कुमार ने इंजीनियर की नौकरी प्राप्त कर ली। अब जांच के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रमण कुमार जिनके हस्ताक्षर से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना है, उन्होंने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि उनका जाली हस्ताक्षर कर मानसिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। इसमें तत्कालीन विकलांग शाखा के सहायक की भूमिका संदिग्ध दिखती है। दरअसल बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग द्वारा प्रणव कुमार के मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर संदेह होने पर सिविल सर्जन मुंगेर को पत्र लिख कर प्रणव कुमार के दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच कराने का आग्रह किया गया था। राज्य तकनीकी सेवा आयोग के द्व...