मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर। शहर के एक प्राईवेट अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से गर्भवती की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृत महिला के पति ने डाक्टर पर गलत आपरेशन करने का आरोप लगाया है। पड़री थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी की पेट में अचानक दर्द उठा। वें शहर के एक प्राईवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने गलत आपरेशन कर दिया। घर ले जाने पर दोबारा हालत बिगड़ी तो वाराणसी ले गए। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...