गोंडा, अक्टूबर 27 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में कर्मचारी ही मरीजों व उनके तीमारदारों को बाहर नर्सिंग होम की राह दिखा रहे हैं। कर्मचारी ओपीडी व वार्ड में मरीजों के तीमारदारों को डाक्टर का विजिटिंग कार्ड देकर, वहां जाकर दिखाने की सलाह देते हैं। यह खेल खुलेआम खेला जा रहा है, जिससे मरीज बाहर जाकर जेब ढीली करने को मजबूर हो रहे हैं। जिला महिला अस्पताल मंडल मुख्यालय पर स्थित है। इस अस्पताल पर पूरे जिले की महिलाओं के इलाज का जिम्मा है। ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी - सीएचसी पर महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से पूरे जिले की महिलाएं यहीं पहुंचती हैं। वहीं जिले की गिनी - चुनी सीएचसी पर ही सीजर होते हैं, ऐसे में सीजर वाले मरीजों का भार भी इसी अस्पताल पर पड़ रहा है। वैसे अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में 45 व एमसीएच विंग में 100 बेड़ पर...