लोहरदगा, अक्टूबर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता । अंतिम सांस तक स्वास्थ्य सेवा को समर्पित रहीं डा शांति सेनगुप्ता पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जीवटता के साथ काम करती थीं। उक्त बातें लोहरदगा के सिविल सर्जन डा राजू कच्छप ने कहीं। वह लोहरदगा सदर अस्पताल में छह अक्तूबर को डा शांति सेनगुप्ता की 16 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा शांति सेनगुप्ता समय की पाबंद थी। गरीबों और जरूरतमंदों के साथ-साथ वह पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती थीं। यही वजह है कि उन्होंने अपने सेवाकाल में ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के समय छत से पानी टपकने की वजह से वह फिसलकर गिर गई थीं। इससे उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। विपरीत परिस्थिति में भी स्वास्थ्य सेवा के प्रति जो तत्परता और कर्तव्य निष्ठा ...