फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर स्मरण किया गया। सपा समेत विभिन्न संगठनो ंकी ओर से आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बतायी। आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर अंबेढकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह याादव ने कहा कि बाबा साहब ने जाति व्यवस्था को चुनौती देकर समाज के सबसे नीचे पायदान पर खडे व्यक्ति को भी सम्मान दिलाने का एतिहासिक कार्य किया। उन्होने एसआईआर अभियान को लेकर कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर जाकर शत प्रतिशत एसआईआर फार्म भरवाने की जिम्मेदारी निर्वहन करे। कार्यक्रम प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि यदि हम बाबा साहब के सच्चे अनुयायी हैं तो हमें सड़क से ले...