मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । न्यायालय में गवाही के लिए उपस्थिति दर्ज कराने के झंझट से जिले के डाक्टरों को अब जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। अब गवाही देने के लिए डाक्टरों को न्यायालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। गन शॉट या दुर्घटना में मौत का मामला हो या मारपीट मामले में इन्ज्यूरी रिपोर्ट मामले में गवाही देने के लिए डाक्टरों को अब न्यायालय जाने से मुक्ति मिल जाएगी। अब वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए ही डाक्टर पोस्टमार्टम या इन्ज्यूरी संबंधी गवाही दे सकेंगे। इसके लिए न्यायालय की ओर से सदर अस्पताल को कम्प्यूटर, कैमरा सहित वीडियो कान्फ्रेन्सिंग का डिवाइस भी उपलब्ध करा दिया गया है। न्यायालय के निर्देश पर मॉडल अस्पताल के तीसरी मंजिल पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष बनाया गया है। जिसका लिंक न्यायालय में बने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से जोड़ा गया ...