मुंगेर, जुलाई 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । डाक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आह्वान पर आईएमए हाल में आयोजित रक्तदान शिविर में शहर के 4 डाक्टरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख चिकित्सक डॉ. कविता वर्णवाल, सर्जन डा.आशुतोष, डा. नीलकेतु, डा. अजय कुमार शामिल हैं। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा.सुधीर कुमार, सचिव देव प्रकाश, हेमंत कुमार, जय किशोर, डॉ पंकज, शिशिर कुमार लालू, अंकित जालान, संतोष अग्रवाल, अनिल साधवानी सहित अन्य मौजूद थे। ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन और संजय कुमार की मौजूदगी में रक्तदान सम्पन्न हुआ। रेडक्रास के चेयरमैन डा.सुधीर ने कहा कि डाक्टरों द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद मरीज...