सीतामढ़ी, जुलाई 3 -- सीतामढ़ी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सीतामढ़ी इकाई की ओर से नगर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल के सभागार में पूरे हर्षोल्लास के साथ चिकित्सक दिवस मनाया गया। प्रारंभ में उपस्थित चिकित्सकों ने भारत रत्न डॉ. बिधान चन्द्र राय के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. राय के विचार व उनके जीवन शैली को आत्मसात करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर जिले के वरीय चिकित्सकों को आईएमए की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर वरीय चिकित्सकों ने अपने जिंदगी के विशेष अनुभवों को साझा किया। कहा कि चिकित्सक न केवल जीवन रक्षक होते हैं, बल्कि वे सेवा, समर्पण और करुणा के प्रतीक भी हैं। समारोह में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार गुप्ता, सचिव डॉ. एसके वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ.प्रतिमा आनंद सहित डॉ. शंकर प्रसाद खेतान, डॉ. बीएन बाजोरिया, डॉ. केएन गुप्ता, डॉ....