मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भोपा रोड पर स्थित ईवान हास्पिटल के डाक्टरों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। दो दिन पूर्व एक युवक को कुल्हे की हड्डी बदलवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गयी थी। अधिकारियों के आश्वासन पर धरना पांच दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। गांव बधाई कला निवासी भोला को दो दिन पूर्व भोपा रोड पर स्थित ईवान हास्पिटल में कुल्हे की हड्डी बदलवाने के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद वह लगातार दर्द से कराहता रहा, लेकिन डाक्टरों ने उसके उपचार में लापरवाही बरती। रात्रि में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। गुुरुवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार को परिवार के लोग भाकियू ...