देहरादून, अगस्त 29 -- एसडीएसीपी मिलने पर डॉक्टरों ने सीएम धामी का जताया आभार सरकार के फैसले को बताया हेल्थ सिस्टम मजबूत बनाने में मील का पत्थर देहरादून, मुख्य संवाददाता। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार से मुलाकात की। अति दुर्गम स्थानों पर तैनात डॉक्टरों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही 196 डॉक्टरों को स्पेशल ड्यूटी अलाउंस फॉर क्रिटिकल पोजीशन (एसडीएसीपी) का लाभ देने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। सचिव स्वास्थ्य से मुलाकात में अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत डॉक्टरों को कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता का लाभ दिया जाए। सुगम और दुर्गम क्षेत्रों का उचित निर्धारण किया जाए। चिकित्सकों की पदोन्नति क...