रिषिकेष, सितम्बर 2 -- डोईवाला विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के लिए एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो में मरीज डॉक्टर के आने मिलने का इंतजार करते है। मगर वीआईपी और चारधाम यात्रा ड्यूटी के चलते कई बार डॉक्टर नहीं मिल पाते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि यह पहाड़ी क्षेत्र सनगांव, सिंधवाल गांव, नाही कला, थानो आदि लगते है। यहां पहाड़ी क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य खराब होने पर दवाई लेने आते हैं। इन दिनों बरसात भी चल रही है, वहीं ग्रामीणों को खांसी जुकाम बुखार भी हो रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य थानों अमित कुकरेती ने बताया कि थानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मुख्य एलोपैथिक डॉक्टर की नियुक्ति हैं। मगर वह अधिकांश वीआईपी ड्यूटी, चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात रहते ह...