गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- जामो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों पर चिकित्सा सुविधाएं बदहाल हैं। लगभग दो लाख की आबादी के लिए बनाए गये 30 शैय्या वाले चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सकों की कमी मरीजों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। अस्पताल में कहने को तो तीन चिकित्सकों की तैनाती है। लेकिन चिकित्साधीक्षक के अलावां कोई भी स्थाई चिकित्सक नही है। सीएचसी प्रभारी डा. शैलेश कुमार गुप्ता को मरीज भी देखना होता है और सरकारी मीटिंग भी करना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से उन्हें जिला अस्पताल या अन्य निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है। एक डाक्टर एक दिन, एक दो दिन देते हैं सेवा जिले पर तैनात तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. योगेन्द्र सिंह सप्ताह में दो दिन सीएचसी जामो पर सेवाएं देते हैं। वहीं मानसिक रोग चिकित्सक डा....