रांची, दिसम्बर 5 -- रांची। शहर के अलग-अलग इलाकों से डाकिया समेत चार लोगों की मोटरसाइकिल चोरी चली गई। सदर थाना क्षेत्र के बूटी चौक डाकघर के डाकिया व डुमरदगा सैनिक कॉलोनी निवासी रेणू कंटला की मोटरसाइकिल आवास के बाहर से चोरी चली गई। वहीं, बूटी के खिजूर टोला के रानमनाथ नायक की मोटरसाइकिल घर के अहाते से चोर ले भागे। बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के केदल वास्तु विहार के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रहने वाले आशीष कुमार की मोटरसाइकिल बीआईटी बाजार से चोरी चली गई। इधर, धुर्वा के जेसएसीए स्टेडियम के पास से अतुल गुप्ता की मोटरसाइकिल चोर ले भागे। अतुल सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड में बाबा अस्पताल के पास के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...