घाटशिला, जून 27 -- चाकुलिया। लोकप्रिय दैनिक हिन्दुस्तान में बुधवार के अंक में डाकिया योजना में सबरों को मिले सड़े और कीड़े लगे चावल शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को आपूर्ति विभाग हरकत में आया। इसको लेकर विधायक समीर कुमार मोहंती ने भी आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सबरों को प्रखंड कार्यालय बुलाया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह की देखरेख में विधायक प्रतिनिधि प्रणव बेरा और राशिद खान की उपस्थिति में डाकिया योजना के तहत सबर परिवारों को दिया कीड़ा लगा चावल को बदला गया और उच्च कोटि का चावल उपलब्ध कराया गया। विदित हो कि आपूर्ति विभाग द्वारा प्रखंड और नगर पंचायत कार्यालय के समीप रहने वाले अंत्योदय कार्ड धारी सबरों को डाकिया योजना के तहत सड़े और कीड़ा लगा चावल दिया गया था। चावल ...