महाराजगंज, अगस्त 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डाक विभाग के आईपीपी बैंक पेंशनधारकों की समस्याओं के समाधान को आगे आ गया है। पेंशनधारकों को हर साल एक अक्तूबर से लेकर 30 नवम्बर तक जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। आईपीपी बैंक ने आईटी मंत्रालय से मिलकर डाकिए के माध्यम से पेंशनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा बीमार और दिव्यांग पेंशनधारकों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। डाक विभाग के आईपीपी बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाने के लिए हर सम्भव काम किया जा रहा है। इससे कुछ ही वर्षों में आईपीपी बैंक के प्रति लोगों का विश्वास काफी बढ़ गया है। वहीं समय से पूर्व अब केन्द्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आदि पेंशनभोगी की समस्याओं का समाधान भी कर दिया है। पेंशनभोगी कर्मचारियों को जीवन प्रमाणप...