नवादा, अगस्त 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस ने हिसुआ दरबार घराने के प्रसिद्ध व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर गोली से जानलेवा हमला मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश इलेक्ट्रिकल दुकान में लूट व डकैती के इरादे से आये थे। एसआईटी ने घटना में शामिल गया व जहानाबाद जिले के अंतरजिला गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से एसआईटी ने रविवार को छापेमारी दोनों बदमाशों को जहानाबाद जिले के सकूराबाद इलाके से दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों में जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के नित्यानंद का बेटा अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार तथा इसी जिले के सकूराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के राकेश रंजन उर्फ राकेश सिंह का बेटा आयुष कुमार उर्फ राजीव रंजन शामिल हैं। मामला 25...