पटना, सितम्बर 26 -- दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर डाकबंगला चौराहे से कोतवाली तक 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वाहन नहीं चलेंगे। राजधानी की यातायात व्यवस्था चार दिनों तक बदली रहेगी। इस दौरान भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामी नंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की ओर सभी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। तीन दिनों तक निगम क्षेत्र में बस, ट्रैक्टर और मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे। यातायात पुलिस ने शहर के चार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले 28 मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। 29 सितंबर दोपहर तीन बजे से दो अक्टूबर रात 10 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन और पासधारक वाहन को आवाजाही की छूट रहेगी। डाकबंगला, आयकर गोलंबर और कोतवाली के पास ऐसी होगी यातायात व्यवस्था जीपीओ गोलंबर से बुद्ध मार्ग की ओर व्यावसायिक व...