मोतिहारी, अगस्त 17 -- हरसिद्धि। घीवाढार पंचायत के लौकरिया गांव के एक महिला ग्राहक के साथ सिसवा बाजार शाखा डाकघर में 70 हजार रुपए धोखाधड़ी की गई है। मामले में धोखाधड़ी की शिकार महिला संजय साह की पत्नी रूपा देवी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसका बचत खाता सिसवा बाजार शाखा डाकघर में है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दो बार कर के उसके खाता में 80 हजार रुपए आए थे। जिसे निकालने वह 2 जनवरी को डाकघर में गयी थी, जहां डाकबाबू नूर आलम अंसारी की जगह उनके पुत्र शाहनवाज आलम थे। वे सरकारी मोबाइल लिए थे। उसने मशीन पर अंगूठा लगावाकर कहा कि पैसा नहीं है कल आईये। पुनः वह अगले दिन गयी। फिर वहां शाहनवाज ही थे। जिसने अंगूठा लगवाकर बोले की आज भी पैसा नहीं है कल मिलेगा। 4 जनवरी को वह डाकघर जाकर स्टेटमेंट निकलवाया। जिसमें देखने पर माल...