विकासनगर, नवम्बर 28 -- बिजली लाइनों की मरम्मत के चलते शुक्रवार को परियोजना क्षेत्र डाकपत्थर समेत करीब 25 गांवों में सात घंटे बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न आने पर घरों में पानी भी नहीं आया। शाम पांच बजे आपूर्ति सुचारु होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। ऊर्जा निगम वर्तमान में फीडरों में मरम्मत का काम कर रहा है। जिसके कारण एक सप्ताह तक अलग अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। सोमवार को हरबर्टपुर के टिमली फीडर, जमनीपुर फीडर और टाउन फीडर में मरम्मत कार्य किया गया। बिजली गुल रहने से करीब 45 हजार की आबादी प्रभावित रही। मरम्मत कार्य के कारण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। डाकपत्थर, कटापत्थर, शिवपुरी, जमना खादर फीडर में मरम्मत कार्य के कारण रविवार को डाकपत्थर, लाइन जीवन...