विकासनगर, मई 2 -- जनजागरण समाज सेवी संस्था ने शक्रवार को बैठक की। बैठक में डाकपत्थर में पर्यटकों के लिए आधुनिक विश्राम गृह बनाए जाने की मांग की गई। संस्था पदाधिकारियों का कहना है कि डाकपत्थर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। संस्था के सदस्यों ने इस संबंध में विधायक मुन्ना चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संस्था के अध्यक्ष सुबोध गोयल और समाज सेवी कौशल गुप्ता ने कहा कि डाकपत्थर में गढ़वाल मंडल विकास निगम का विश्राम गृह, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, खुले मैदान और टीन शेड जैसी व्यवस्थाएं पहले से उपलब्ध हैं। बताया कि यात्रा सीजन के दौरान ये व्यवस्थाएं कम पड़ जाती हैं। उन्होंने एक स्थायी मॉडल विश्राम केंद्र बनाए जाने की मांग की है। बैठक में मंजीत, शोमिल गो...