विकासनगर, अक्टूबर 14 -- डाकपत्थर की खादर बस्ती में बने नगर पालिका विकासनगर के ट्रंचिंग ग्रांउड के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ट्रंचिंग ग्रांउड में उचित निस्तारण न होने के कारण कूड़े का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से उनका सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से यहां व्यवस्था सुधारने की मांग की है। नगर पालिका विकासनगर का डाकपत्थर की खादर बस्ती में ट्रंचिंग ग्राउंड है। जहां पूरे विकासनगर का कूड़ा एकत्रित किया जाता है, लेकिन यहां कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्थाा नहीं है। पहले यहां से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट में भेजा जाता था, लेकिन नगर निगम देहरादून के अफसरों ने विकासनगर पालिका के अफसरों को यहां कूड़ा डलवाने से मना कर दिया। जिससे पिछले चार स...