विकासनगर, सितम्बर 16 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक समस्याओं का समाधान नहीं होने से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। अभाविप के विभाग संयोजक विक्की पंवार ने कहा कि अंक तालिका में गड़बड़ी होने से छात्र-छात्राओं को नई कक्षाओं में समय पर प्रवेश नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद अंक तालिका की गड़बड़ी समय पर दुरस्त नहीं की जाती है। स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के दौरान विषय परिवर्त...