विकासनगर, मार्च 4 -- डाकपत्थर-देहरादून रूट पर सवारियों को टिकट नहीं मिल रहा है। सवारियों के टिकट मांगने पर परिचालक आंखें तरेर रहे हैं। इतना ही नहीं बस से नीचे उतारने की धमकी देने से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। लिहाजा यात्री भी टिकट नहीं मांगने में ही भलाई समझ रहे हैं। मंगलवार शाम ढकरानी निवासी मोहसिन, बिन्हार निवासी सुरेश तोमर ने बताया कि वह देहरादून से डाकपत्थर रूट की बस में सवार हुए। परिचालक ने उनसे किराया लिया, लेकिन टिकट नहीं दिया। टिकट मांगने पर कहा गया जितना समय एक टिकट काटने में लगता है उतने समय में दस सवारियों से किराया वसूल लेते हैं। ऐसा नहीं कि डाकपत्थर-देहरादून रूट की बस में टिकट नहीं दिए जाने की शिकायत पहली बार किसी ने की हो। यहां से हर रोज काम के सिलसिले में देहरादून जाने वाले लोग अक्सर यह शिकायत करते रहते हैं। लोगों का कहन...