विकासनगर, जून 22 -- डाकपत्थर-खादर बस्ती संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया है। मार्ग पर जगह-जगह पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। पूरे मार्ग की पेंटिंग उखड़ी हुई है, जिससे आवागमन में दिक्कत आ रही है। डाकपत्थर-खादर बस्ती संपर्क मार्ग पर गड्ढे होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पिछले एक दशक से इस मार्ग का सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया है। संपर्क मार्ग से भीमावाला, गंगभेवा बावड़ी, नवाबगढ़, डॉक्टरगंज, ढकरानी के बाशिंदे और विद्यार्थी डाकपत्थर जाते हैं। इस मार्ग के रखरखाव का जिम्मा पहले सिंचाई विभाग के पास था, अब यह रोड जल विद्युत निगम के अधीन है। इसके रखरखाव की ओर विभागों ने ध्यान नहीं दिया। निवर्तमान ग्राम प्रधान डाकपत्थर मंजू मोंगा, निवर्तमान ग्राम प्रधान नवाबगढ़ शबाना, शमशेर सिंह आदि का कहना है कि इस संपर्क मार्ग का शीघ्र सुधारीकरण किया जाए। उधर,...