पिथौरागढ़, जुलाई 29 -- पिथौरागढ़। राखी पर्व को लेकर डाक विभाग ने काउंटर का समय बढा दिया है। पिथौरागढ़ से शाम 7 बजे व लोहाघाट व चंपावत से 6 बजे तक बहनें राखी भेज सकती हैं। डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने बताया कि स्पेशन वाटर प्रूफ लिफाफे पिथौरागढ़ मण्डल से भेजे गए हैं। स्थानीय डाकघर के माध्यम से अपने भाईयों को बहनें राखी भेज सकती हैं। कहा कि राखी को भेजने के लिए अलग से लेटर बॉक्स की व्यवस्था भी की गई है। राखी से संबधित डाक की छंटाई कर उन्हें जल्द पते पर भेजा जाएगा। बताया कि रक्षाबंधन के दिन डाक विभाग की ओर से डाक व राखी का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...