बोकारो, अगस्त 8 -- इस बार रक्षाबंधन में ऑनलाईन मार्केटिंग के युग में डाकघरों से राखी भेजने का क्रेज कम नहीं हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो विगत 20 दिनों से लगातार बोकारो के प्रधान डाकघर से प्रतिदिन 100 से अधिक राखियां विभिन्न हिस्सों में भेजी जा रही है। कुरियर के दौर में भी डाकघर से राखी भेजने को लेकर अब भी बहनों का विश्वास डाक विभाग के प्रति कम नहीं हुआ है। डाककर्मी देवेंद्र कुमार ने बताया कि डाकघर में मिलने वाला लिफाफा वाटर प्रुफ है। इससे बहनों की ओर से भेजा जाने वाला अपने निश्चित स्थान पर समय के साथ सुरक्षित भी पहुंचाया जा रहा है। रक्षा बंधन के अवसर पर डाकघर में प्रत्येक वर्ष राखी भेजन के साथ गिफ्ट भेजने की भी व्यवस्था की जाती है। वहीं डाकघर की ओर से बहनों की ओर से बुक करवाए गए स्थान पर राखी को समय से पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाती है...