कौशाम्बी, जुलाई 17 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू कस्बा स्थित डाकघर में गुरवार को दिनभर ताला लटकता रहा। सुबह से पहुंचे खाताधारक डाकघर खुलने का इंतजार कर रहे थे। दोपहर 12 बजे तक डाक घर खुलने का इंतजार करते रहे, इसके बाद भी ताला नहीं खुला तो वह मायूस होकर वापस चले गए। डाक घर खुलने का समय दस बजे निर्धारित है। लेकिन सिराथू डाकघर में अपने मनमर्जी से खोला और बंद किया जाता है। यह केवल गुरुवार की स्थिति नहीं है बल्कि यहां काफी समय से ऐसा होता चला आ रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। गुरुवार को 12 बजे तक डाकघर नहीं खुला। जबकि खाताधारक अजय कुमार, शेखर श्रीवास्तव, हर्ष कुमार आदि सिराथू डाक घर पर खड़े होकर खुलने का इंतजार करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...