लखीसराय, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय मुख्य डाकघर के सभागार में बुधवार को भारतीय डाक विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुंगेर मंडल कार्यालय से आए वरीय पदाधिकारी ने जिले के सभी जोन के पोस्टमास्टरों और कर्मचारियों के साथ विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे डाक सेवा 2.0 ऐप, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन से संबंधित पहलों की समीक्षा की गई। पदाधिकारी ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि हर ग्रामीण व शहरी उपभोक्ता तक ये योजनाएं प्रभावी रूप से पहुंचें। बैठक में सभी पोस्टमास्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राहक सेवा की ...