गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डाक घरों में बीते दो दिनों से सर्वर में खराबी के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार से सर्वर डाउन होने की वजह जमा निकासी का लेनदेन प्रभावित हुआ है। सोमवार को भी काम काज प्रभावित रहा। मंगलवार को दिन में एक बजे से स्थिति सामान्य होने के बाद कामकाज हुआ। सर्वर डाउन होने से न केवल ग्रामीण बल्कि डाकघर के कर्मचारी, पोस्टमास्टर और पोस्टमैन भी परेशान रहे। दर्जनों उपभोक्ता पिछले दो दिनों से डाकघर आ रहे हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह पहुंचे ग्राहकों ने सर्वर की खराबी को लेकर कर्मचारियों ने बहस भी की। कर्मचारियों ने बताया कि चेन्नई से ही सर्वर की दिक्कत है। बेतियाहाता में राजेन्द्र निषाद ने बताया कि दो दिनों से पैसा निकालने के लिए...