जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर प्रधान डाकघर में मंगलवार को शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें दीपेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई मैच गंवाए कुल 6 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया। महेंद्र शर्मा ने 4 अंकों के साथ दूसरा और अकरम अली ने 3.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में रक्षा प्रसाद ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में वरीय डाकपाल सुधीर कुमार ने सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारी निशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...