महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धानी बाजार स्थित उप डाकघर के पूर्व लिपिक पर लाखों रुपये के गबन करने का आरोप लगा है। खाताधारकों का कहना है कि पूर्व लिपिक ने कई एकाउंट से बिना जानकारी दिये लाखों रुपये निकाल लिया। फिर अचानक उनका ट्रांसफर हाजीपुर (बिहार) कर दिया गया। इस मामले की जानकारी खाताधारकों को होने पर पूरे क्षेत्र में मामला गरमा गया और लोग अपने पैसों की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हो गए। इसको लेकर लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व लिपिक ने उन खाता धारकों के पैसे निकाले हैं, जिनका काफी समय से लेनदेन नहीं था। इसलिये देर से पीड़ित उपभोक्ताओं को जानकारी हो पायी है। पीड़ित सरवन ने बताया कि उसके खाते से पहले 5 लाख रुपये और बाद में 1 लाख रुपये निकाले गए। हालांकि उसी दिन 1 लाख रुपये खाते में वापस भी ...