खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि डाकघरों में नया साफ्टवेयर लागू किया है। जिस वजह से सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है। सर्वर स्लोव चल रहा है। जिससे डाकघरों में कामकाज पर असर देखा जा रहा है। ऐसे में पास में रक्षाबंधन है, तो दूर दराज अपने भाई को राखी भेजने के लिए बहनों का साधन डाकघर ही है। वहीं अन्य माध्यम से भी राखी भेज रहे हैं। जिससे कई जगहों पर डाक भेजने में समस्या गुरुवार को देखी गई। सर्वर स्लोव से लेनदेन सहित अन्य कामकाज में समस्या हो रही है। हालांकि खगड़िया मुख्य डाकघर में राखी बुक करने के लिए विशेष सुविधा की गई है। इसके लिए दो काउंटर अलग से बनाए गए हैं। जहां लम्बी लाइन भी देखी जा रही है। दो दिनों से हर दिन औसतमन दो से ढाई सौ राखी बुक की जा रही है। बताया जाता है कि राखी बुक करने के लिए विशेष इंतजाम से लोगों को लौटने की समस्या नह...