बेगुसराय, अगस्त 25 -- गढ़हरा(बरौनी)। डाकघरों के जरिए संचार सेवा को जन-जन तक सुलभ करवाने की मांग सरकार से करते हुए कांग्रेस नेता राम अनुग्रह शर्मा ने कहा है कि पिछले करीब 150 वर्ष से डाक विभाग द्वारा रजिस्ट्री का काम हो रहा है। डाकघर में रजिस्ट्री सेवा बंद करना सरासर अनुचित होगा। बताया गया है कि एक सितंबर से रजिस्ट्री का काम बंद होगा। सरकार को इस फैसले पर पुनः विचार करने की मांग की है। कहा कि रजिस्ट्री को चालू रखा जाए या फिर स्पीड पोस्ट की राशि घटाई जाए ताकि आम अवाम को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...