मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश के डाकघरों में बचत खाताधारकों को अब व्यवसायिक बैंकों की तरह कई ऑनलाइन सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके लिए डाक विभाग के तीनों परिक्षेत्र ने तैयारी पूरी कर ली है। खाताधारकों को बचत खाताओं पर इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के साथ एनईएफटी, आरटीजीएस और डेबिट कार्ड की भी सुविधा मिलेगी। यह जानकारी उत्तरी डाक परिक्षेत्र के पीएमजी पवन कुमार सिंह ने दी। बताया कि प्रदेश के सभी डाकघरों में आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर लगा दिया गया है। इसमें विभाग की हर सुविधा एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बताया कि नये सॉफ्टवेयर के रोल आउट करने के तुरंत बाद कुछ व्यवहारिक परेशानियां आई थीं। इस कारण बचत खाता पर मिलने वाली इन सुविधाओं को शुरू करने का कार्य कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब यह पूरी तरह से काम कर रहा ह...