मथुरा, जून 11 -- मथुरा। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने डाक विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रवर डाक अधीक्षक के अभद्र व्यवहार का विरोध किया है। जिलाध्यक्ष संजय पाराशर के नेतृत्व में जुटे किसान सुबह से प्रधान डाकघर पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि प्रधान डाकघर में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने प्रवर डाक अधीक्षक पर दुर्व्यवहार व घोटाले करने, आधार कार्ड बनवाने में अवैध वसूली करने, शिकायत पर अधिकारियों द्वारा धमकाने व अपमानित करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने किसान कन्हैया से आधार के लिए पैसे मांगने एवं शिकायत के लिए प्रवर डाक अधीक्षक से नहीं मिलने देने एवं अभद्रता करने, सभी डाकघरों से मासिक रिश्वत लेने, बिना अवकाश लिए अनुपस्थित कर्मचार...