बस्ती, फरवरी 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर आरवी चौधरी ने सोमवार को जिले के कलवारी डाकघर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डाकघर में एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया। बताया जा रहा है कि निदेशक को देखते ही यह व्यक्ति डाकघर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने डाकघर के उप डाकपाल आलोक मिश्रा निलंबित कर दिया है। एक अन्य पर कार्रवाई की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार को निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर आरवी चौधरी के साथ डाक अधीक्षक बस्ती मंडल संजय त्रिपाठी, निरीक्षक हर्रैया सूर्यप्रकाश पटेल के साथ कलवारी डाकघर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निदेशक के डाकघर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। आरोप है कि एक बाहरी व्यक्ति यहां बैठकर आधार कार्...